
Hindi Inspirational Quotes हिंदी प्रेरणादायक सुविचार
दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम देती है,
कोशिशों को नहीं
ये बात सच हैं आप कोई भी काम के लिए कीतनीभी कोशिश कीजिये पर उन कोशिशों पे कोई ध्यान नहीं देता | लोगो को सिर्फ नतीजों से मतलब हैं लोग नतीजों पेही ध्यान देते हैं |
आपने कैसे किया, क्यों किया, क्या दिक्कते आयी ऐसी कोई बातो से लोगो को मतलब नहीं है वो सिर्फ उस पर ही ध्यान देते हैं आप को जोभी काम दिया उसका नतीजा क्या आया | दुनिया सिर्फ और सिर्फ ऐसे ही लोगो से भरी हुई हैं जिन्हे सिर्फ आपके नतीजों का इंतज़ार हैं | इसीलिए आप के काम के दौरान ये जाहिर मत कीजिये के में कितनी कोशिश कर रहा हु, बस काम करते रहिये ध्यान अपने आप नतीजों के बाद आप पे आ जायेगा |
वो कहानी तो आप लोगोने सुनी तो होगी “चींटी वाली” जो पेड़ पर चढ़ने के लिए कोशिश करती रहती हैं हार नहीं मानती , और ये भी नहीं सोचती के लोग उसे क्या कहेगे | लोग यही सोचते रहेते हैं की इतनी छोटी चींटी कैसे पेड़ पर चढ़ेगी | लोग मुस्कराते हैं मजाक बनाते हैं पर चींटी कुछ नहीं सोचती वो कोशिशे जारी रखती हैं | और आखिर में अपना मुकाम हासिल करती हैं और पेड़ पर चढ़ के नतीजा दिखती हैं |
बस लोग तभी सोचमें पड़ते हैं और कहते है के अरे वाह चींटी पेड़ पर चढ़ गई | तालिया बजाते हैं उस नतीजे से, लेकिन वो ये कभी नहीं सोचते के कितनी मुश्किलों बाद चींटी ने अपना मुकाम हासिल किया | वो जब कोशिशे कर रही थी तब लोग मजाक बनाते थे ध्यान नहीं देते थे, और जब सफल हो गई तब तारीफ कर रहे थे |
यही दुनिया का दस्तूर हैं “दोस्त ” के दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम देती है, कोशिशों को नहीं