Avengers: Infinity War Movie Review अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर मूवी रिव्यू
कलाकार: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन,डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन
निर्माता : केविन फीज
निर्देशक : एंथनी रूसो, जो रूसो
संगीत : एलन सिल्वेस्ट्री
अवधि : 2घंटा 30 मिनट
कहानी:
थॉर का एसगार्ड ग्रह थैनोस तबाह कर देता हे. उस के बाद उसकी नजर २ दिव्यशक्ति मणि जो पृथ्वी पर विज़न और डॉक्टर स्ट्रेंजके पास है वो हासिल करने के लिए आगे बढ़ ते हुए आधे यूनिवर्स को ख़तम करते हुए पृथ्वी पर आता हैं. थैनोस का इरादा इस दुनिया की आधी आबादी का खात्माहै. फिर सुरु होता हैं एक्शन और पूरा मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (अवेंजर्स) एक साथ ताकतवर थैनोस से मुकाबला करने उतरता है क्योंकि उसने पूरे यूनिवर्स को खत्म करने की धमकी दी है। वह एक-एक करके सभी ग्रहों पर कब्जा करने लगता है तब सारे 22 सुपरहीरो मिलकर उसे एक साथ रोकने का फैसला करते हैं।
फिल्म की शुरुआत में ही सबके चहिते हल्क को थैनोस मार मार के अधमरा करते हुए देखते ही आप समजाएगे के थैनोस की ताकत कितनी हैं. और आगे कितना मजा आनेवाला हैं. थॉर थैनोस को मारनेके लिए हथियार उसका हथोड़ा फिर से बनता हैं वो दृश्य भी मजेदार हैं. डॉक्टर स्ट्रेंज और गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी के सुपर हीरोस भी किरदार भी फिल्म को और मजबूत बनाते है. सबका किरदार कम हैं पर फिल्म देखते वक्त आप इतने कंफ्यूज होंगे के आपको पता ही नहीं चलेगा क्या हो रहा हैं सोचने का मौका ही नहीं देगा.
फिल्म के आखिर में सभी ब्लैक पेंथर के सुपर हीरो के शहर वाकांडा जाते है. आखरी एक्शन दृश्य यही पर दिखाई गए हैं और थोड़े बहोत ब्रह्माण्डमे. फिल्म के आखिर में आधे सुपर हीरो को थैनोस ख़तम कर देता हैं और अवेंजर्स के बॉस या कहे शील्ड के मुख्य एजेंट्स किसी और को सिग्नल देखते हुए बताया गया हैं…
इस का मतलब पार्ट २ हैं जिसमे उसने किसको सिग्नल भेजा और अब कोण आएगा थैनोस के साथ लड़ने के लिए. ये फिल्म देखनेवाले को सोचमे रखती हैं . मुझे यकीं हैं आप को इंतज़ार करना मजा आएगा.
रिव्यू:
Avengers: Infinity War Film को बहोत लम्बे समय से मारवल के सुपरहीरो फैन्स इंतजार कर रहे थे. इतने ढेर सारे २० से ज्यादा सुपरहीरो इससे पहले कभी नहीं देखे गए. इतने सुपर हीरो के सामने सिर्फ एक विलन थैनोस सबको ढेर करते हुए देख आप जरूर सोचमे रहे जाएंगे . एक्शन और थोड़ा बहोत हिंदी मैं कॉमेडी हैं. विसुअल इफ़ेक्ट बहोत अछे है . बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी बढ़िया हैं .कभी कभी फिल्म धीमी लगेगी लेकिन उसके बाद आने वाले द्र्श्य देखके आप सब भूल जायगे .आप हर बार फिल्म देखते वक्त ये सोचते रहेंगे के अब आगे क्या होगा. अवेंजर्स के फैन जरूर देखे सायद ऐसा मौका फिर न मिले थिएटर्स में ये फिल्म देखने के लिए | और हा इसका पार्ट २ भी जल्द आएगा ये आपको इस फिल्म के आखिर में हिंट देते हैं निर्देशक.
फीलम का ट्रेलर: