BollywoodEntertainment

Kesari Trailer Release : 21 Sikh Against 10000 Afghani

Kesari Trailer

Kesari Film :

आज अक्षयकुमार की फिल्म Kesari केसरी का ट्रेलर रिलीज हुआ है । यह 3 मिनट और 4 सेकंड का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन की यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ । इस फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह और निर्माता करण जोहर है |  यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बेनर  तले बनी हैं ।

2.0 की सफलता के बाद अक्षयकुमार की नई फिल्म केसरी  में अक्षयकुमार के साथ परिणीता चोपड़ा भी नजर आ रही है।
यह फिल्म के ट्रेलर मैं अक्षयकुमार “आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी” जैसे डायलॉग के साथ नज़र आते हैं |

Kesari Trailer
Screen Shot From Kesari Movie Trailer

यह फिल्म एक ऐतिहासिक सच्ची घटना पर आधारित है । जो अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर घटित घटना पर आधारित है । इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार ईसर सिंह के किरदार  में नजर आ रहे हैं । ईसर सिंह रेजीमेंट के मुख्य कमांडर थे । माथे पर केसरी पगड़ी  और हाथ में तलवार लिए अक्षयकुमार एक्शन करते हुए पठानी फौज पर भारी पड़ते नजर आते हैं।


Kesari Film Storie:  केसरी फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म 1897 कि सारागारी की लड़ाई पर आधारित  है । यह लड़ाई अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर हुई थी। ब्रिटिशरोने 36 सिख बटालियन के 21 सैनिकों की बटालियन को भारत अफ़ग़ान की सीमा पर तैनात किए थे। इन बटालियन का काम था कुछ अफ़ग़ानी कबीले द्वारा भारत पर होते हुए हमलोको रोकना ।

10000 अफ़ग़ानी सैनिकों ने इस किले पर अचानक  हमला कर दिया । 21 सिख सैनिक जानते थे के अफ़ग़ानी सैनिक 10000 से ज्यादा है और हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते । उन्होंने अंग्रेज अफसरों से सहायता मांगी, किंतु इतने कम समय में मदद के लिए फौज भेजना मुमकिन नहीं था |

बाद में 21 सैनिको ने मिलकर अकेले ही 10000 अफ़ग़ानी सैनिकों का सामना करने की थान ली,और फिर आमने सामने भीषण लड़ाई हुई । जब तक किले में थे तब तक बंदूकों की गोलियों से अफ़ग़ानी फौज को रोके रखा ।

Kesari Poster

बाद में जब किले की दीवार टूट गई तब सभी 21 सिख सैनिक अपनी तलवारों के साथ युद्ध के लिए कूद पड़े। हजारों अफ़ग़ानीओ को काफी समय रोके रखा और उन पर भारी पड़े । इसर सिंह समेत सारे 21 सिख लड़ाके अफ़ग़ानी सेना से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए ।

यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है । यह फिल्म कैसी रहेगी यह तो रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा । यह फिल्म 21 मार्च 2019 को होली के त्यौहार पर सिनेमाघरों मैं रीलीज़ होगी |


Kesari Film Trailer :

Tags

Mehu Joshi

Mehul Joshi Is Owner of the MjDost.Com. He Like Find out Something new always in Life. He Also likes Travelling, Writing, Find Out The New Places, Share the Knowledge about something new Think. In Writing He Likes Poetry, Sayari, Gazals, Quotes, Stories, Writing Experience About Traveling, Blogging and Other Content Writing.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close