BollywoodEntertainment

परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण – जॉन अब्राहम एक बार फिर देशभक्तिमे…

“हमने जो सोचा वो देश के लिए था.
हमने जो किया वो देश के लिए है.
और हमने जो पाया वो देश का होगा”


ऐसे ही डायलॉग के साथ दिखेंगे जॉन अब्राहम  . इस फिल्म में जिसे राजस्थान के पोखरण में किये गए परमाणु परिक्षण के बारेमे दिखाया गया हैं.

parmanu john abrahan
परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण 25 मई को रिलीज होगी.
परमाणु- द स्टोरी ऑप पोखरण :

इस फिल्म में आज़ादी के बादभी हिंदुस्तान महासत्ता बनाने के लिए जुज रहा था, तभी कुछ ऐसा करना था के पुरे विश्व की नज़र हिंदुस्तान पे पड़े, तभी मौजूदा सरकार के साथ मिलकर मिलेट्री और वैज्ञानिको ने दुनिया से छुपाते हुए गुप्त तरीके से मई 1998 को सिलसिलेवार पांच परमाणु परिक्षण किया और पूरी दुनियामे हाहाकार मच गया | राजस्थान के पोखरण में ये परमाणु परिक्षण किया गया था | जो लोग हिंदुस्तान को छोटा समझते थे वो लोग अब हिंदुस्तान को महासत्ता मान गई. | फिल्म में बस यही कहानी बताई गई हैं के कैसे हिंदुस्तान की सरकार, मिलेट्री और वैज्ञानिको ने मिलकर कैसे इस गुप्त मिशन को पूरा किया |


parmanu daina penty
परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण एक दृश्य में डायना पेंटी

 

इस फिल्म में जॉन अब्राहम ,  डायना पेंटी  और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार अभिनय कर रहे है|जॉन अब्राहम ने इस से पहले मद्रास कैफे में काम करके अपनी देशभक्ति दिखाई थी अब देखना ये हैं के ये फिल्म लोगो के दिलमे देशभक्ती फिर से जगा सकती हैं या नहीं |

जॉन अब्राहम की यह फिल्म परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण : 25 मई को रिलीज होगी. 


 

निर्देशक अभिषेक शर्मा
निर्माता जेए एंटरटेनमेंट , ज़ी स्टूडियो, केवाईटीए प्रोडक्शन
लेखक साइव्यं क्वाड्रास,  सयुक्ता चावला शेख, अभिषेक शर्मा
अभिनेता जॉन अब्राहम ,  डायना पेंटी  और बोमन ईरानी
संगीतकार सचिन-जिगर, जित गांगुली
भाषा हिन्दी
लागत 50 करोड़ रुपये


 फीलम का ट्रेलर:

Tags

Mehu Joshi

Mehul Joshi Is Owner of the MjDost.Com. He Like Find out Something new always in Life. He Also likes Travelling, Writing, Find Out The New Places, Share the Knowledge about something new Think. In Writing He Likes Poetry, Sayari, Gazals, Quotes, Stories, Writing Experience About Traveling, Blogging and Other Content Writing.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close