FoodLifestyle

Don’t eat this if you have Acidity. ऐसिडीटी हैं तो इतना खाना छोड़ दो |

Acidity

ऐसिडीटी (Acidity) :

आज कल की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी मैं किसी के पास समय नहीं | इसी वजह से लोग खाने पिने मैं जलबाजी करते हैं और अपने स्वास्थ्यपे ध्यान कम रखते हैं | जिसकी वजह से पेट की बीमारी या फिर एसिडिटी (Acidity) हो जाती हैं | जिसकी वजह से व्यक्ति को कोईभी काम मैं मन नहीं लगता या फिर ऐसा कहे के पूरा दिन बेचैनी रहते हैं | आइये जानते हैं एसिडिटी (Acidity) न हो और अगर एसिडिटी हो गई हैं तो क्या करना चाहिए और क्या खाना खाइये |

Read More      Hindi Inspirational Quotes हिंदी प्रेरणादायक सुविचार


अगर आपको एसिडिटी (Acidity) हैं तो यें खाना छोड़ दे |

रिफाइंड आटे मैं से बनी हुई ब्रेड, पास्ता या फिर बेक्ड चीज़े न खाये, क्युकी रिफाइंड के दौरान जो पोषकतत्व होते हैं वो खत्म हो जाते हैं | जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ जाता हैं जिसकी वजह से संक्रमण (इन्फेक्शन) चेप लगने की सम्भावना बढ़ जाती हैं |

खाली पेट सोडा न पिए क्युकी खाली पेट सोडा पिने से पेट का एसिड आलकांईंन का संतुलन बिगड़ जाता हैं, जिसकी वजह से एसिडिटी हो सकती हैं | इसीलिए आप भूखे पेट सोडा ना पीए और अनार या फिर चेरी का ज्यूस पीना चाहिए |

अगर आपको ऐसिडीटी हैं तो टमाटर, पास्ता और नारंगी, अंगूर जैसे खट्टे फल न खाए |

टमाटर मैं लाइकोपीन और ज्यादा विटामिन “सी” होते हैं | जिसके कारन ऐसिडीटी ज्यादा होने से पेट मैं इरिटेशन होता हैं | टमाटर मैं देखनेवाला फ्रेक्टोज़ एक नेचरल शुगर जैसा होता हैं | आंत के जीवाणु की वजह से पेट का दर्द, गैस और दस्त जैसी बीमारी हो सकती हैं | इसी वजह से टमाटर से दूर रहना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं |

एसिडिटी Acidity

वक्त पे खाना खाइये और भूखे पेट भारी चीज़े खाने से दूर ही रहिये | रोज खाने के बाद थोड़ा टहलने की आदत रखिये, जिससे खाना हजम हो जाये और पेट मैं गड़बड़ी न हो |

एसिडिटी को दूर करने और बचने के लिए केला,नारियल पानी, छाछ, तुलसी, ठंडा दूध और गुड़ का सेवन कर सकते हैं |

Tags

Mehu Joshi

Mehul Joshi Is Owner of the MjDost.Com. He Like Find out Something new always in Life. He Also likes Travelling, Writing, Find Out The New Places, Share the Knowledge about something new Think. In Writing He Likes Poetry, Sayari, Gazals, Quotes, Stories, Writing Experience About Traveling, Blogging and Other Content Writing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close