MobileTechnology

Google launched BOLO App for children to learn Hindi and English language

अब छोटे बच्चो को हिंदी और इंग्लिश सीखना होगा आसान Google ने बनाया BOLO App.

बोलो ऐप : (BOLO App) :

जब बात बच्चो की पढाई की आती हैं तो बच्चे पूरा दिन मोबाइल मैं गेम खेलते रहते हैं या विडिओ देखते रहते हैं | जिससे बच्चोके पढाई में ध्यान नहीं रहता | ख़ास कर हमारे भारतीय बच्चो की बात करे तो आज कल के छोटे बच्चे मोबाइल फ़ोन की लत बहोत बुरी लग गई हैं | बस इसी लत को दूर करने के लिए और बच्चोको प्राथमिक स्तर पर हिंदी और इंग्लिश भाषा पढने के लिए बोलो ऐप (BOLO App) उपयोगी हैं |

यह  बोलो ऐप (BOLO App) सुप्रसिद्ध Google ने Launch किया हैं |  यह Free  App हैं यानि इसको Download करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा |

बोलो एप BOLO App mjdost.com
बोलो एप BOLO App Screen Shot

 


आई ये जानते हैं इस बोलो ऐप (BOLO App) के बारे मैं |

यह बोलो ऐप (BOLO App)  हिंदी और English मैं बच्चो को प्राथमिक स्तर पर पढ़ने में मदद मिले इसलिए बनाई गई हैं | यह ऐप 5 से 10 साल के बच्चो के लिए उपयोगी हैं |

यह बोलो ऐप टेक्स्ट टू स्पीच (Text To Speech) और  स्पीच रिकॉग्निशन (Speech Recognition) Technology  का उपयोग करता हैं | इस बोलो ऐप (BOLO App)  मैं एक “दिया” (Diya) नाम की Animated Character हैं जो बच्चोको पढ़ने मैं मदद करती हैं |

इस बोलो ऐप की विशेषता यह हैं के कहानिया, खेलो खेलो जैसी अलग अलग पढाई के Level बनाये गए हैं | जिसमें Photo यानि चलचित्र के साथ साथ कहानिया लिखी हुई होती हैं | जिसे बच्चे को पढ़ने मैं प्रोत्साहन मिलता हैं | अगर पढ़ते वक्त बच्चा गलती करता हैं या आगे नहीं बढ़ पा रहा हैं तो पास ही में दी गए “दिया” (Diya) नामक युवती के Animated Photo पे Click करने से वो बोलते हुए मदद करती हैं और लिखी हुई कहानी को पढती हैं और उच्चारण करती हैं |

बोलो एप BOLO App mjdost.com
बोलो एप BOLO App Screen Shot

इस बोलो ऐप मैं अलग अलग Level  दिए गए हैं, हर Level पार करने के बाद बच्चोको Point मिलते हैं और Selfie लेने को भी मिलता हैं जिसकी वजह से बच्चोको पढ़ने मैं और मजा आता हैं | यह ऐप मैं कहानियोंकि Library भी हैं |

Read More  यहाँ क्लिक करे और पढ़िए हिंदी प्रेरणादायक सुविचार |


 

आपकी Privacy बनी रहगी |

यह बोलो ऐप (BOLO App) सिर्फ 110 M.B का हैं | इसे Offline भी इस्तमाल उस कर सकते हैं |  यह ऐप Google Play Store पर “Bolo: Learn to Read with Google” नामसे उपलब्ध हैं | इस ऐप की एक और ख़ास बात ये हैं की इसे आपकी Privacy बनी रहगी क्युकी इसमें आपको Email Address, नाम या फिर उम्र जैसी कोई जानकारी नहीं देनी पड़ती |

Tags

Mehu Joshi

Mehul Joshi Is Owner of the MjDost.Com. He Like Find out Something new always in Life. He Also likes Travelling, Writing, Find Out The New Places, Share the Knowledge about something new Think. In Writing He Likes Poetry, Sayari, Gazals, Quotes, Stories, Writing Experience About Traveling, Blogging and Other Content Writing.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close