
Kesari Film :
आज अक्षयकुमार की फिल्म Kesari केसरी का ट्रेलर रिलीज हुआ है । यह 3 मिनट और 4 सेकंड का ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन की यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ । इस फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह और निर्माता करण जोहर है | यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बेनर तले बनी हैं ।
2.0 की सफलता के बाद अक्षयकुमार की नई फिल्म केसरी में अक्षयकुमार के साथ परिणीता चोपड़ा भी नजर आ रही है।
यह फिल्म के ट्रेलर मैं अक्षयकुमार “आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी” जैसे डायलॉग के साथ नज़र आते हैं |
यह फिल्म एक ऐतिहासिक सच्ची घटना पर आधारित है । जो अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर घटित घटना पर आधारित है । इस फिल्म में अक्षय कुमार हवालदार ईसर सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं । ईसर सिंह रेजीमेंट के मुख्य कमांडर थे । माथे पर केसरी पगड़ी और हाथ में तलवार लिए अक्षयकुमार एक्शन करते हुए पठानी फौज पर भारी पड़ते नजर आते हैं।
Kesari Film Storie: केसरी फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म 1897 कि सारागारी की लड़ाई पर आधारित है । यह लड़ाई अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर पर हुई थी। ब्रिटिशरोने 36 सिख बटालियन के 21 सैनिकों की बटालियन को भारत अफ़ग़ान की सीमा पर तैनात किए थे। इन बटालियन का काम था कुछ अफ़ग़ानी कबीले द्वारा भारत पर होते हुए हमलोको रोकना ।
10000 अफ़ग़ानी सैनिकों ने इस किले पर अचानक हमला कर दिया । 21 सिख सैनिक जानते थे के अफ़ग़ानी सैनिक 10000 से ज्यादा है और हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते । उन्होंने अंग्रेज अफसरों से सहायता मांगी, किंतु इतने कम समय में मदद के लिए फौज भेजना मुमकिन नहीं था |
बाद में 21 सैनिको ने मिलकर अकेले ही 10000 अफ़ग़ानी सैनिकों का सामना करने की थान ली,और फिर आमने सामने भीषण लड़ाई हुई । जब तक किले में थे तब तक बंदूकों की गोलियों से अफ़ग़ानी फौज को रोके रखा ।
बाद में जब किले की दीवार टूट गई तब सभी 21 सिख सैनिक अपनी तलवारों के साथ युद्ध के लिए कूद पड़े। हजारों अफ़ग़ानीओ को काफी समय रोके रखा और उन पर भारी पड़े । इसर सिंह समेत सारे 21 सिख लड़ाके अफ़ग़ानी सेना से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए ।
यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है । यह फिल्म कैसी रहेगी यह तो रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा । यह फिल्म 21 मार्च 2019 को होली के त्यौहार पर सिनेमाघरों मैं रीलीज़ होगी |