BollywoodEntertainment
2.0 (Film) रजनीकांत के साथ विलन बने अक्षय कुमार
रोबोट की भव्य सफलता के बाद एक्शन के सुपरस्टार रजनीकांत रोबोट पार्ट 2 यानि के 2.0 (Film) फिल्म जल्द ही उनके चाहनेवालो के लिए लेके आने वाले हैं. पहेली रोबोट ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी..अब इस फिल्म का इंतज़ार उनके चाहने वाले बहोत बेसब्रीसे कर रहे हैं
2.0 (Film) रजनीकांत के साथ विलन बने अक्षय कुमार
इस २.० फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षयकुमार भी विलन के किरदार में धूम मचाते हुए नज़र आएंगे. अक्षयकुमार के फिल्म के पोस्टर में ही उनके चहेरे पे किये गए मेकअप से ही पता चलता हे की कितनी महेनत की होगी फिल्म को बहेतरीन बनानेके लिए . अब सवाल ये हैं के जैसे रजनीकांत ने दर्शकोका मन जीत लिया था वैसे ही क्या अक्षयकुमार सफल होते हैं या नहीं.
निर्देशक | एस॰ शंकर |
---|---|
निर्माता | महेंद्र राठौर |
लेखक | एस॰ शंकर जयमोहन |
अभिनेता | रजनीकान्त अक्षय कुमार एमी जैक्सन |
संगीतकार | ए॰ आर॰ रहमान |
भाषा | हिन्दी तेलुगू तमिल |
लागत | 400 करोड़ |
2.0 (Film)Trailer