BollywoodEntertainment

New Look of Akshaykumar in Bachchan Panday Release on 26th January, 2022

अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडेय के नए पोस्टर के साथ नयी रिलीज़ डेट बताई ..

Bachchan  Panday फिल्म के बारे मैं

अक्षयकुमार ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बच्चन पांडे फिल्म का पोस्टर अपलोड करते हुए अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट बताई है।

यह फिल्म की रिलीज तारीख पहलेभी दो बार बदलदी गयी थी और एक बार फिर से अपनी फिल्म का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पे शेयर करते हुए नई रिलीज तारीख 26 जनवरी, 2022 बताई हैं | | इस फिल्म में अक्षयकुमार  बच्चन पांडे का किरदार में दिखाई देंगे ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन भी नजर आएगी । इस फिल्म के निर्देशक फरहान सम्जी और निर्माता साजिद नडियादवाला है।

ऐसा माना जाता है कि यह फिल्म 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रिमेक है जिसमे लीड रोल अजीत ने किया था।

Akshaykuamr Upcoming Movie Bachchan Pandey Poster
Akshaykuamr Upcoming Movie Bachchan Pandey New Look

पहले यह फिल्म आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ ही रिलीज होने वाली थी और एक-दूसरे को टक्कर देने वाली थी , लेकिन आज अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस से अनाउंस करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी 2022 को बताई है।

2019 मैं अक्षय कुमार की फिल्मे शानदार रही |

अक्षयकुमार ने 2019 में मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़ जैसी फिल्में की थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की और दर्शकों को भी पसंद आई।

यह भी पढ़े

Don’t eat this if you have Acidity. ऐसिडीटी हैं तो इतना खाना छोड़ दो |

२०२० में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मे |

हम आपको यह भी बता दें कि इस साल 2020 में अक्षय कुमार की तीन और फिल्में आ सकती है जिसमें सूर्यवंशी, लक्ष्मी बम और पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्में शामिल है।

अक्षयकुमारने अपने अलग अंदाज में नया मुकाम हासिल किया |

अक्षय कुमार ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में अपना एक अलग ही नाम या फिर मुकाम बनाकर रखा है, जो बड़ी बजट वाली फिल्में तो नहीं करते लेकिन जो भी फिल्मे करते हैं उससे समाज को एक संदेशा देने की कोशिश करते हैं और लोग उनकी फिल्मों को पसंद भी करते हैं| आशा करते हैं कि अगली आने वाली फिल्में भी दर्शको को पसंद की आएगी |

Tags

Mehu Joshi

Mehul Joshi Is Owner of the MjDost.Com. He Like Find out Something new always in Life. He Also likes Travelling, Writing, Find Out The New Places, Share the Knowledge about something new Think. In Writing He Likes Poetry, Sayari, Gazals, Quotes, Stories, Writing Experience About Traveling, Blogging and Other Content Writing.

Related Articles

Back to top button
Close